महाराष्ट्र में मालगाड़ी व पैसेंजर ट्रेन में हुई टक्कर: 50 यात्री घायल
महाराष्ट्र (Maharashtra) के गोंदिया (Gondiya) शहर के पास बुधवार सुबह भयानक ट्रेन हादसा हुआ। हादसे में रायपुर से नागपुर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) की मालगाड़ी से टक्कर हो गई। जिसमें तीन बोगी पटरी से उतर गई। जिससे कि दुर्घटना में करीब 50 यात्री घायल हुए है। जिनमें से 13 यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, ये घटना बुधवार सुबह 4 बजे की है। राहत व बचाव (Rescue) का कार्य जारी हैं। बता दे कि ये ट्रेन छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) से राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) जा रही थी। कथित तौर पर यह दुर्घटना यात्री ट्रेन और मालगाड़ी को भगत की कोठी के बीच सिग्नल न मिलने के कारण हुई।
ट्रेनों के बीच ज़ोरदार टक्कर के बाद 3 डब्बे पटरी से उतर गए। जानकरी के अनुसार, पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी दोनों ही एक ही दिशा में जा रही थीं। यात्री ट्रेन को सिग्नल मिल गया था और वो आगे बढ़ रही थी। लेकिन गोंदिया से पहले मालगाड़ी को सिग्नल नहीं मिला था और वो पटरी पर खड़ी थी। तभी पैसेंजर ट्रेन ने पीछे से मालगाड़ी में टक्कर मार दी।
इस गंभीर हादसे में ट्रेन में सफर कर रहे 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिन्हे इलाज़ के लिए गोंदिया के सरकारी और निजी अस्पताल में ले जाया गया है।
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News